हैदराबाद की 10 खूबसूरत जगहें 10 Best Places to visit in Hydrabad
10 Best
Places to visit in Hydrabad
हैदराबाद की 10
खूबसूरत जगहें
घूमना किसे पसन्द
नहीं है चाहे वह अपने शहर के आस –पास हो या या अपने जानी पहचानी जगहों से कहीं दूर
। जहाँ आप भारत की विविधिताओं को देख सकें अपने संस्कृति से अलग एक नयी संस्कृति
देख सकें । जब बात दक्षिण भारत में घूमने की हो और आप कम खर्च में ज्यादा आन्नद उठाना चाहते हों तो हैदराबाद
जैसा कोई नहीं । यह शहर की प्राचीनता और आधुनिकता के साथ – साथ अपनी ऐसा रंग समेटे
हुए है कि यहाँ जो कोई एक बार आ जाता है वह जाना नहीं चाहता । तो आइये जान लेते
हैं हैदराबाद के बारे में । मोतियों का
शहर कहा जाने वाला हैदराबाद , तेलंगाना राज्य में मूसी नदी के किनारे बसा हुआ है ।
राजधानी के मामले में यह चंडीगढ़ जैसा है क्योंकी यह तेलंगाना और आन्ध्र प्रदेश
दोनों राज्यों की राजधानी है । 1591 में कुतुबशाह वंश पाँचवे शासक मुहम्मद कुली
कुतुबशाह ने गोलकुण्डा से कुछ दूरी
हैदराबाद को बसाया था क्योकी गोलकुण्डा राजधानी के लिए सही नहीं था।
हैदराबाद को निजामों कहा शहर भी कहा जाता है । आईटी के हब के रूप में अपनी पकड़
बनाने के लिए अब हैदराबाद साइबराबाद भी कहा जाने लगा है। क्या आपको कि हैदराबाद का
दूसरा नाम भाग्य नगर भी है । बहुत परिचय हो गया अब हम आपको घुमाते हैं हैदराबाद की
10 सबसे मशहूर जगहों पर ।
1. चार मिनार (Charminar)
जो महत्व आगरा
में ताजमहल का है वही हैदराबाद में चार मिनार का है । चार मिनार हैदराबाद की पहचान है । इसे 1591 में मुहम्मद कुली कुतुबशाह ने
बनवाया था। इसमें चार मिनारें ( 4 टावर) बनी हुयी हैं इसलिए इसे चार मिनार कहा
जाता है। इन मिनारों की ऊँचाई 48 मीटर है । इसको रात के चमचमाती लाइटों में देखने का अनुभव कुछ और ही है । और हाँ
चारमिनार देखें तो आप इसके आस पास की दुकानों पर यहां की मशहूर ईरानी चाय पीना ना
भूलें अगर आप नानवेजिटेरियन हैं तो हैदराबादी बिरयानी खाना ना भूलें ।
2. रामोजी फिल्म सिटी (Ramosi Film City) –
लगभग 2000 एकड़
में फैली रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद को एक अलग पहचान दिलाती है । आपको जानकर
हैरानी होगी कि यह विश्व की सबसे बड़ी फिल्म सिटी है । यहाँ 2000 से भी ज्यादा
फिल्में शूट की जा चुकी हैं । यह हैदराबाद सिटी से लगभग एक घण्टे की दूरी पर है ।
यहां फिल्मों की शूटिंग के लिए हजारों सेट बनाये गये हैं । यह ऐसी जगह है जहाँ पर
लंदन और पेरिस जैसी जगहों का अनुभव करेगें वहीं दूसरी तरह गांवों खेत खलिहान ,
जंगलों में अपने आप को पायेंगें। यहाँ पर
आप फिल्म मेकिंग और क्रोमा के बारे में जान सकते हैं।
3. सलारजंग म्यूजियम (Salarjung Museum)–
सलारजंग म्यूजियम
भारत के तीन राष्ट्रीय म्यूजियमों में से एक है । यहां पर पेंटिंग , हस्तलेखन ,
हस्तलिपि , पुरानी सभ्यता के अवशेष रखे गये हैं । हैदराबाद के सातवें निजाम के
प्रधानमंत्री मीर युसुफ अली खान सलारजंग – द्वारा यहाँ सभी वस्तुएं संग्रहित की
गयी है। इसे देखने का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक है । यह शुक्रवार को बंद
रहता है ।
4. नेहरू जूलोजिकल पार्क (Nehru Zoological Park)-
अगर आपको जानवरों
को करीब से देखने का शौक है तो नेहरू जूलोजिकल पार्क में जरूर जायें। यहाँ आप लायन
सफारी और टाइगर सफारी का भी मजा ले सकते हैं। यहाँ पर बच्चों के लिए डायनासोर
पार्क, बाल ट्रेन और हाथी की सवारियाँ हैं। 380 एकड़ में फैले इस जूलोजिकल पार्क
को 1963 में खोला गया।इसमें 100 से अधिक जानवरों की प्रजातियां निवास करती हैं।
ठण्डियों में बहुत से माइग्रेट कर यहाँ आते हैं।यहाँ आप शेर, बाघ, तेंदुआ, हाथी,
हिरन, बारहसिंहा, भालू और कई सरीसृप
जन्तुओं को देख सकते हैं।
5. गोलकुण्डा का किला (Golconda Fort)
यदि आप खण्डरों
से इतिहास जानना चाहतें है तो इस जगह को जरूर देखें । गोलकुण्डा वही जगह है जहाँ
से प्रसिद्ध कोहिनूर हीरा निकाला गया था। गोलकुण्डा का किला हैदराबाद सिटी से लगभग
11 किलोमीटर की दूरी पर है। गोलकुण्डा
तेलगू शब्द गोल और कुण्डा से मिलकर बना है जिसका अर्थ है चरवाहा पहाड़ी ।यह यादव
वंश द्वारा बनावाया गया था।इसके बाद यही कई वंशों के आधीन रहा।
6. चौमहल्ला महल (Chowmahalla
Palace) –
चौमहल्ला महल
निजामों के शासन की झलक प्रस्तुत करता है । क्योंकी यह महल हैदराबाद के निजाम का आवास था। लगभग 200 साल पुराना यह महल अपने बिशेष
जटिल डिजाइन के लिए प्रसिद्ध है। यह निजामों के समय की रखी चीजों को आप देख
पायेंगे।
7. स्नोवर्ल्ड (Snow
world)
अगर मनाली का मजा
लेना हो तो आप हैदराबाद के स्नोवर्ल्ड जा सकते हैं। लगभग 2 एकड़ में फैला यह विश्व
का तीसरा सबसे बड़ा और भारत का पहला स्नो थीमपार्क है। इसके अन्दर आप हमेशा बर्फ
पायेंगे चाहे मौसम कैसा भी हो।
8. हुसैन सागर झील (Hussain Sagar Lake) –
हुसैन सागर झील
जुड़वा शहर हैदराबाद और सिकन्दराबाद को जोड़ती है। हैदराबाद इसी झील के किनारे बसा
है। इस झील के बीच में 18 मीटर ऊँची बुद्ध की प्रतिमा स्थित है। इस झील के पास
लुम्बिनी पार्क, संजीवनी पार्क और गार्डेन जैसे प्रसिद्ध पार्क स्थित हैं।
यानि एक जगह पर ढ़ेर सारे मजे लेने हों तो
इसे बिल्कुल मिस न करें। और यहाँ आप केरला और कश्मीर का मजा भी उठा सकते हैं
क्योंकी इस झील में बोटिंग की भी सुविधा उपलब्ध है।
9. बिड़ला मन्दिर (Birla Mandir) -
अगर हैदराबाद का
ऊपर से पूरा नजारा देखना चाहते हैं तो बिड़ला मन्दिर जरूर जायें । क्योकी यह
मन्दिर पहाड़ी पर स्थित है जहाँ से आप हैदराबाद का एरियल व्यू देख सकते हैं।
राजस्थान के सफेद संगमरमर से बना बिड़ला मन्दिर भगवान वेंकेटेश्वर को समर्पित है।
यह 1967 में बिड़ला समूह द्वारा बनवाया गया है। यह मन्दिर दक्षिण भारतीय शैली में
बना है।
10. मक्का मस्जिद (Makkah Masjid)–
मक्का मस्जिद
भारत के पुराने मस्जिदों में से एक है। हैदराबाद के संस्थापक मुहम्मद कुली
कुतुबशाह ने इसे बनवाया था। पत्थरों से बनी यह मस्जिद चारमिनार के पास स्थित है।
नमाज के समय पर्यटकों को यहाँ आने की अनुमति नहीं है।
ये यात्रा यहीं नहीं खत्म होती है अभी तो आपको कई और जगहों पर घुमाना तो बाकी ही है।बाकी अगले लेख में।
और हाँ अगर आप को ये लेख पढ़ने में मजा आया हो तो शेयर करना ना भूलियेगा।
देखते हैं आप हैदराबाद के टूरिस्ट प्लेसों को कितना जानते हैं बस छूटी हुयी जगहें आप कमेंट करके हमें बता सकते हैं।नहीं जानते तो अगले ट्रिप में हम आपको बतायेंगे ही।
ये यात्रा यहीं नहीं खत्म होती है अभी तो आपको कई और जगहों पर घुमाना तो बाकी ही है।बाकी अगले लेख में।
और हाँ अगर आप को ये लेख पढ़ने में मजा आया हो तो शेयर करना ना भूलियेगा।
देखते हैं आप हैदराबाद के टूरिस्ट प्लेसों को कितना जानते हैं बस छूटी हुयी जगहें आप कमेंट करके हमें बता सकते हैं।नहीं जानते तो अगले ट्रिप में हम आपको बतायेंगे ही।
Comments
Post a Comment